हापुड़, अप्रैल 12 -- श्री शिक्षा प्रसार समिति का चुनाव 13 अप्रैल को कड़ी सुरक्षा के बीच दिल्ली रोड स्थित एसएसवी पीजी कालेज में होगा। सुरक्षा के लेकर पुलिस ने कड़े इंतजाम किए हैं। वहीं यातायात व्यवस्था बाधित न हो इसको लेकर यातायात पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे। संदिग्ध लोगों पर भी पुलिस की पैनी निगाह रहेगी। शहर के प्रतिष्ठित चुनावों में से एक श्री शिक्षा प्रसार समिति का चुनाव है। तीन वर्ष में होने वाले इस चुनाव को लेकर सभी की निगाह लगी हुई है। इस चुनाव में 988 मतदाता अपने मत का इस्तेमाल करेंगे। लेकिन मतदाता स्थल पर बड़ी संख्या में प्रत्याशी के समर्थक मौजूद रहते हैं। हजारों की संख्या में शहरवासी इस चुनाव को लेकर मतदान केंद्र पर पहुंचते हैं। लोगों के काफी संख्या में पहुंचने और उनके वाहनों के कारण कई बार जाम भी लग जाता है। हालांकि इस चुनाव में कभी...