बक्सर, जनवरी 31 -- अलर्ट परीक्षा के दौरान वीडियोग्राफी की व्यवस्था की गई है डुमरांव के 11 केंद्रों पर शामिल होंगे 6451 परीक्षार्थी फोटो संख्या- 15, कैप्सन- शुक्रवार को डुमरांव राज हाईस्कूल में रौल नंबर चस्पाते शिक्षक। डुमरांव, संवाद सूत्र। इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आज से शुरू होगी। जिसमें डुमरांव के 11 परीक्षा केंद्रों पर 6451 परीक्षार्थी शामिल होंगे। सभी परीक्षा केंद्रों पर कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए सीसीटीवी लगाये गये है। परीक्षा के दौरान वीडियोग्राफी की भी व्यवस्था की गयी है। डुमरांव के राज हाईस्कूल परीक्षा केंद्र पर 949, संत जॉन सीनियर सेकेंडरी स्कूल केंद्र पर 689, महारानी उषारानी बालिका उच्च विद्यालय पर 426, मध्य विद्यालय पुराना भोजपुर पर 569, कैंब्रिज सीनियर सेकेंडरी स्कूल पर 985, इंटर कॉलेज पर 624, संत ...