जमुई, नवम्बर 11 -- जमुई। कार्यालय संवाददाता पहले चरण में शानदार मतदान को लेकर इस बार यहां भी बंपर मतदान की उम्मीद की जा रही है। जमुई के चार विधानसभा सीट पर 11 नवंबर को वोटिंग होना है। पिछले दो दशक से जमुई में हर जगह तुलना में एक घंटा पहले ही मतदान प्रक्रिया समाप्त हो जाती थी इस बार 5 बजे शाम तक वोटिंग होनी है तो उम्मीद की जा रही है कि मतदान का प्रतिशत बढेगा। 12.72 लाख मतदाता 41 प्रत्याशियों का भाग्य फैसला करेंगे। मतदान सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। जिले में 1595 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 1025 क्रिटिकल मतदान केंद्र हैं। शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है और सभी केंद्रों पर लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है। सिकंदरा सुरक्षित विधानसभा से 10, जमुई से 12, झाझा से 9 और चकाई से 10 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। स...