बागेश्वर, दिसम्बर 8 -- एनडीए (राष्ट्रीय रक्षा अकादमी) के कैडेट दीपक कांडपाल को गत दिनों प्रेसीडेंट गोल्ड मेडल से सम्मानित किया जा चुका है। इन दिनों वह अपने गृह जनपद बागेश्वर आए हैं। सोमवार को उन्होंने जीआईसी में अध्ययनरत बच्चों को कॅरियर काउंसलिंग के टिप्स दिए। उन्होंने कहा कि कड़ी मेहनत से हर लक्ष्य संभव है। असफलता के डर से प्रयास नहीं छोड़ना चाहिए। कॉलेज परिसर में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने छात्रों से कहा कि वह स्पष्ट लक्ष्य बनाए। अनुशासित और मेहनती बनें तथा कड़ी मेहनत करें। दीपक ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि सेना में अफसर बनने का सपना देख रहे हों तो प्रयास जारी रखने होंगे। अभिभावकों को भी अपने बच्चों का मनोबल बढ़ाते रहना होगा। दीपक ने कहा कि जब-जब वे असफल हुए उनके पिता और माता ने उनका हौसला बढ़ाया। प्रधानाचार्य गिरीश नेगी ने कह...