गया, जुलाई 6 -- खिजरसराय प्रखंड के मखदुमपुर गांव में अंजुमन अखड़िया की ओर से रविवार को छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन अतरी विधायक अजय यादव उर्फ रंजीत यादव ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर मैट्रिक, इंटर और स्नातक (बीए) में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले कुल 63 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। विधायक ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों का प्रदर्शन उनकी कड़ी मेहनत और शिक्षकों के मार्गदर्शन का नतीजा है। उन्होंने कहा कि मेहनत और लगन से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है। सम्मान पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे। इस दौरान विधायक ने मतदाता सूची में कथित गड़बड़ी पर भी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने आरोप लगाया कि अल्पसंख्यक, ओबीसी और नेचर-1 वर्ग के मतदाताओं की संख्या घटाई जा रही है। उन्होंने भाजपा और आ...