पटना, सितम्बर 12 -- गोल एजुकेशन विलेज में मेडिकल अभ्यर्थियों के लिए 'हाउ टू क्रैक नीट विषय पर शुक्रवार को सेमिनार का आयोजन किया गया। नीट की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सेमिनार में विद्यार्थियों को नीट परीक्षा की तैयारी से जुड़े महत्वपूर्ण टिप्स और रणनीतियां बतायी गयी। गोल इंस्टीट्यूट के फाउंडर बिपिन सिंह, असिस्टेंट डायरेक्टर रंजय सिंह तथा आरएंडडी हेड आनंद वत्स ने अपने विचार साझा किये। बिपिन सिंह ने विद्यार्थियों को हालिया प्रतियोगी परीक्षाओं की प्रवृत्तियों और नीट यूजी की बदलती रणनीतियों से अवगत कराते हुए कहा कि 'कड़ी मेहनत, नियमित अभ्यास और सही मार्गदर्शन ही सफलता की कुंजी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...