चंदौली, जून 13 -- चंदौली। कलेक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को जिला स्तरीय मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह एवं मुख्यमंत्री विद्यालयीय खेल पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान चकिया विधायक कैलाश आचार्य और जिलाधिकारी चंद्रमोहन गर्ग ने जिले में यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 में हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट सफल मेधावियों को सम्मानित किया। इस दौरान होनहारों को सांकेतिक चेक, टैबलेट, प्रशस्ति पत्र एवं मेडल से प्रदान किया गया। साथ ही राज्य स्तर पर मुख्यमंत्री की ओर से जिले के तुलसी स्मारक सेवा इंटर कालेज आश्रम के छात्र अमन को पुरस्कृत किए जाने और (96.50) प्रतिशत हासिल कर प्रदेश में नौवां स्थान बनाने पर शुभकामनाएं दी। साथ ही छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। इस दौरान चकिया विधायक कैलाश आचार्य ने सभी बच्चों को कड़ी मेहनत और लगन के साथ पढ़ा...