कन्नौज, अप्रैल 28 -- छिबरामऊ, संवाददाता। श्रीमती आशादेवी बालिका इंटर कॉलेज सौरिख में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए निदेशक दिनेश गुप्ता ने कहा कि कड़ी मेहनत और लक्ष्य निर्धारण करने से सफलता आसानी से प्राप्त की जा सकती है। कार्यक्रम में उन्होंने टापर्स छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया। श्रीमती आशा देवी बालिका इंटर कालेज सौरिख में प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी अच्छे अंक पाने वालों को सम्मानित किया गया। इस वर्ष का भी परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। हाई स्कूल के छात्र निशांत राजपूत ने विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। शिल्पी ने द्वितीय व आराध्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी तरह में इंटर में सभी छात्राएं प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुई, जिसमें ज्योति ने विद्यालय में प्रथम स्थान, शम्भवी ने द्वितीय व कशिश शाक्य ने तृतीय स्थान प्राप्...