उरई, नवम्बर 9 -- उरई। राष्ट्रीय आय आधारित योग्यता परीक्षा रविवार को तीन केंद्रों पर हुई। 762 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए और 176 गायब रहे। राष्ट्रीय आय आधारित योग्यता परीक्षा गांधी इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज और राजकीय इंटर कॉलेज में शुरू हुई। केंद्र के मुख्य द्वार पर परीक्षार्थियों को तलाशी के बाद प्रवेश दिया गया। परीक्षा में 938 परीक्षार्थियों को सहभागिता करनी थी। परीक्षा में उत्कृष्ट अंक वाले छात्रों की मेरिट बनाई जाएगी। इसके बाद 162 उच्च अंक पाने परीक्षार्थियों को छात्रवृत्ति का लाभ मिलेगा। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में 252 के सापेक्ष 204, राजकीय इंटर कॉलेज में 436 के सापेक्ष 353 और श्रीगांधी इंटर कॉलेज उरई में 250 के सापेक्ष 205 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। तीनों परीक्षा केंद्र में 762 परीक्षार्थी उपस्थित रहे...