गाज़ियाबाद, फरवरी 23 -- - जिले में यूपी बोर्ड की इंटर और हाईस्कूल की परीक्षाएं आज से, 53392 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे - केंद्रों के आसपास फोटोकॉपी की दुकान रहेंगी बंद, खुली तो कार्रवाई गाजियाबाद, कार्यालय संवाददाता। जिले के 66 केंद्रों पर सोमवार से कड़ी निगरानी के बीच यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं शुरू होंगी। जिले में कुल 53 हजार 392 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगे। केंद्रों पर सीटिंग प्लान से लेकर ड्यूटी तक सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं। परीक्षा सीसीटीवी की निगारानी में होगी और कंट्रोल रूम से भी सभी केंद्रों पर नजर रखी जाएगी। परीक्षा दो पालियों में होगी। सुबह 8.30 से 11.45 तक की पहली पाली में हाईस्कूल की हिंदी और इंटर की सैन्य विज्ञान की परीक्षा होगी, जबकि दोपहर दो बजे से 5.15 की दूसरी पाली में हाईस्कूल की हेल्...