मऊ, सितम्बर 6 -- मऊ। जिले के 17 केंद्रों पर शनिवार से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) शुरू होगी। दो दिनों में चार पालियों में कुल 31 हजार 200 अभ्यर्थी परीक्षा में बैठेंगे। प्रत्येक पाली में 7800 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने सकुशल एवं निष्पक्ष परीक्षा को सम्पन्न कराने के लिए सभी तैयारी कर लिया। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्रा और जिला विद्यालय निरीक्षक गौतम प्रसाद ने सभी अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी कर दिया है। चेताया है कि ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के ऊपर भी सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। जनपद में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) को सकुशल संपन्न कराने को लेकर आला अधिकारी...