फरीदाबाद, सितम्बर 13 -- फरीदाबाद। जिले में रविवार को नौ सेंटरों पर होने वाली संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा नेशनल डिफेंस अकादमी एवं नेवल अकादमी परीक्षा (एनडीए/एनए-दो) और कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज परीक्षा (सीडीएस-दो) को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे और जैमर लगाए गए हैं, जिससे नकल के मामलों को रोका जा सके। इस दौरान करीब 3,273 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। यूपीएससी की ओर से आयोजित परीक्षा अलग-अलग पालियों में होगी। इसके तहत एनडीए/एनए-II परीक्षा में प्रथम पेपर प्रातः 10 बजे से 12:30 बजे तक और द्वितीय पेपर दोपहर 2 बजे से 4:30 बजे तक आयोजित किया जाएगा। वहीं, सीडीएस-II परीक्षा में प्रथम पेपर सुबह 9 से 11 बजे तक, द्वितीय पेपर दोपहर 12:30 से 2:30 बजे तक और तृतीय पेपर दोपहर 4 बजे से 6 बजे तक आयोजित होंगे। सु...