फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 14 -- फर्रुखाबाद। बीएड, एमएड और बीपीएड की विषम सेमेस्टर (प्रथम व तृतीय सेमेस्टर) की परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। सुबह के समय परीक्षा शुरू होने से पहले परीक्षा केंद्रों के बाहर परीक्षार्थियों की लाइन लगवाकर उनकी तलाशी ली गई इसके बाद ही परीक्षा केंद्र पर प्रवेश दिया गया। शहर के बद्रीविशाल डिग्री कालेज को सबसे अधिक 972 परिक्षार्थियों का परीक्षा केंद्र बनाया गया। यहां सुबह की पाली में बीएड का शिक्षा के दार्शनिक परिपेक्ष्य विषय का पेपर हुआ। शाम की पाली में स्कूल मैनेजमेंट एंड लीडरशिप स्किल का पेपर हुआ। बीएड में पंजीकृत 972 परीक्षार्थियों में 914 उपस्थित रहे जबकि 58 परिक्षार्थी अनुपस्थित रहे। सुबह की पाली की परीक्षा 8:30 बजे से शुरू हुई और 10:30 बजे तक आयोजित हुई। शाम की पाली की परीक्षा 2:30 बजे शुरू हुई और 4:30 बजे तक आ...