गाज़ियाबाद, मई 31 -- गाजियाबाद। डासना स्थित एसडीजीआई ग्लोबल यूनिवर्सिटी में शनिवार को सम सेमेस्टर की इंटरनल परीक्षाएं कराई गईं। विश्वविद्यालय के कुलाधिपति महेंद्र अग्रवाल ने कहा कि परीक्षाओं के नकलविहीन, अनुशासित एवं छात्र हितैषी बनाने के लिए सभी बंदोबस्त किए गए हैं। कड़ी निगरानी के बीच परीक्षाएं कराई जा रही हैं और सभी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जा रहा है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. प्रसेनजीत कुमार ने सभी विद्यार्थियों को आगामी परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं दीं तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...