महाराजगंज, जुलाई 26 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) परीक्षा रविवार को जनपद महराजगंज के 18 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। परीक्षा सुबह साढ़े नौ बजे से दोपहर साढ़े 12 बजे तक होगी, जिसमें कुल 7984 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। परीक्षा को सकुशल, निष्पक्ष एवं शुचितापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए शासन/आयोग से विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। एसपी सोमेन्द्र मीना के नेतृत्व में पुलिस द्वारा व्यापक सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। परीक्षा की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस व्यवस्था की जिम्मेदारी अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ को सौंपी गई है, जो परीक्षा के नोडल अधिकारी भी होंगे। इन केन्द्रों पर होगी परीक्षा परीक्षा केन्द्र कोतवाली, घुघली, श्यामदेउरवां, भिटौली, चौक एवं...