इटावा औरैया, फरवरी 24 -- इटावा। संवाददाता यूपी बोर्ड की परीक्षा कड़ी निगरानी के बीच सोमवार से शुरू होगई। पहली पाली की परीक्षा सुबह 8:30 से शुरू होनी है इसके चलते अभ्यर्थी पहले से ही परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने लगे थे। परीक्षा केंद्रों के मुख्य गेट पर ही परीक्षार्थियों की तलाशी ली गई। इस दौरान किसी अवांछित वस्तु को परीक्षा कक्ष में ले जाने की अनुमति नहीं होने के कारण उन्हें बाहर ही रखवा लिया गया। ज्यादातर परीक्षा केंद्रों पर सुबह 8:00 बजे से पहले ही परीक्षार्थियों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। मुख्य गेट पर लाइन लगाकर छात्र और छात्राओं की अलग-अलग चेकिंग की गई। मुख्य गेट पर चेकिंग के बाद ही इन्हें अंदर जाने दिया गया। सभी परीक्षा कक्षो में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं और पूरी परीक्षा सीसीटीवी कैमरा की निगरानी में होगी। जिला मुख्यालय पर कंट्...