सिद्धार्थ, फरवरी 12 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। यूपी बोर्ड की परीक्षा 24 फरवरी से शुरू होनी हैं। जिले में इस साल 119 केंद्रों पर परीक्षा होगी। माध्यमिक शिक्षा परिषद परीक्षा की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा है। जनपद स्तर पर भी सघन मानीटरिंग शुरू हो चुकी है। परीक्षा केंद्रों के लिए उत्तर पुस्तिकाओं का वितरण राजकीय इंटर कॉलेज नौगढ़ से शुरू हो गई है। पहले दिन नौगढ़ तहसील के परीक्षा केंद्रों के लिए उत्तर पुस्तिकाएं वितरित की गईं। उत्तर पुस्तिकाएं 15 फरवरी तक वितरित होंगी। डीआईओएस प्रकाश सिंह ने वितरण स्थल का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कड़ी निगरानी के साथ ही पूरी सजकता के साथ वितरित करने का निर्देश दिया। जनपद में यूपी बोर्ड की परीक्षा के लिए उत्तर पुस्तिका(कॉपी) वितरण शुरू हो गया है। मंगलवार से जीआईसी नौगढ़ से उत्तर पुस्तिका वितरण क...