पाकुड़, अप्रैल 22 -- महेशपुर। गर्मी में विद्यालय की समय सारणी बदल जाने के बावजूद स्कूली बच्चों को कड़ी धूप का सामना करना पड़ रहा है। पिछले दो दिनों से प्रखंड क्षेत्र में भीषण गर्मी पड़ रही है। कड़ी धूप व उमस के कारण स्कूली बच्चों को अधिक परेशानी हो रही है। जिस वजह से विद्यालयों में पूर्व की तुलना में बच्चों की उपस्थिति पर भी असर पड़ रहा है। मंगलवार को विद्यालय से छुट्टी के वक्त अधिकतम तापमान 36 से 38 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा। शिक्षा विभाग की ओर से विद्यालयों की समय सारणी 7:00 बजे सुबह से दोपहर 1:00 बजे तक की गई है। सुबह बच्चे सहज रुप से विद्यालय पहुंच जाते हैं। पर दोपहर में छुट्टी के बाद तपती धूप में घर वापस लौटने में उन्हें काफी परेशानी हो रही है। उल्लेखनीय है कि तापमान भले ही 36 से 38 डिग्री सेल्सियस रहा, परंतु उमस की वजह से गर्मी का अह...