सहरसा, नवम्बर 7 -- सहरसा, हमारे प्रतिनिधि। जिले के सौर बाजार, सोनवर्षा और पतरघट प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में गुरुवार को हुए मतदान में मतदाताओं का उत्साह देखने लायक रहा। लोकतंत्र के इस महापर्व में लोगों ने बढ़ - चढ़कर हिस्सा लिया। अतलखा पंचायत भवन स्थित बूथ नंबर 175 और 245 पर सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतारें लगी थीं। सुबह 10:43 तक ही महिला और पुरुष मतदाता बड़ी संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके थे। वही मध्य विद्यालय बैजनाथपुर के तीन बूथ - 70, 71 और 72 तथा मध्य विद्यालय चंदौर के बूथ नंबर 19, 20, 21 और 22 पर भी सुबह से ही भीड़ उमड़ी रही। प्रशासनिक अधिकारी मतदान प्रक्रिया की लगातार निगरानी करते रहे। सामान्य प्रेक्षक, डीडीसी संजय कुमार निराला, सौर बाजार बीडीओ, सीओ और पुलिस बल के जवान लगातार बूथों का जायजा लेते दिखे। बूथों के अंदर स...