प्रयागराज, मई 2 -- सिविल लाइंस उद्योग व्यापार मंडल और आदर्श व्यापार मंडल ने शुक्रवार को ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार को लेकर डीसीपी यातायात नीरज कुमार पांडेय व एडीसीपी यातायात कुलदीप सिंह को ज्ञापन सौंपा। व्यापार मंडल ने मांग की कि भीषण गर्मी को देखते हुए शहर के प्रमुख चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल की लाल बत्ती की समय सीमा कम की जाए। अध्यक्ष नीरज जायसवाल ने बताया कि वर्तमान में कई चौराहों पर लाल बत्ती की समय सीमा 120 सेकंड है। दोपहर में बच्चों की स्कूल की छूट्टी होती है। दोपहिया वाहनों पर बैठे बच्चों को कड़ी धूप में लाल बत्ती की वजह से परेशान होना पड़ता है। स्वाति निरखी ने विशेष रूप से हिंदू हॉस्टल और मेयोहाल चौराहे पर ज्यादा समस्या बताई। डीसीपी नीरज कुमार पांडेय ने एडीसीपी कुलदीप सिंह को त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया। ज्ञापन सौंपने वालों में...