प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 12 -- चकबंदी कानूनगो कड़ी धूप में कमरे का ताला खोलते समय छत पर गश खाकर गिर गए। कई घंटे वह धूप में ही पड़े रहे और उनकी मौत हो गई। धूप से उनका पूरा शरीर भी झुलस गया। देर रात साथी पहुंचा तो जानकारी हुई। बदायूं जनपद के बिनावर कोहिनी जफराबाद गांव निवासी 46 वर्षीय सोरन सिंह चकबंदी कानूनगो के पद पर कुंडा में तैनात थे। वह कस्बे के सरयू नगर मोहल्ले में गीतादेवी के मकान में पहली मंजिल पर किराए के कमरे रहते थे। बुधवार दोपहर बाद कार्यालय से लौटे और कमरे का ताला खोलते समय वह गश खाकर गिरे तो फिर उठ नहीं सके। उनकी सांसें थम गई लेकिन किसी को पता नहीं चला। घंटों उनका शव छत पर धूप में ही पड़ा रहा। इससे पूरा शरीर झुलस गया। रात करीब आठ बजे उनके साथी मृगेन्द्र सिंह पहुंचे तो उसे देख परेशान हो उठे। सूचना पर पहुंची पुलिस उन्हें सीएचसी ले गई।...