गोपालगंज, नवम्बर 17 -- गोपालगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जयप्रकाश विश्वविद्यालय के तत्वाधान में जिले के तीन केंद्रों पर सीबीसीएस चार वर्षीय कोर्स स्नातक सत्र 2024-28 के दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा सोमवार से शुरू हुई। तीनों केंद्रों पर कदाचार रोकने के लिए कड़ी व्यवस्था की गई थी। पहले दिन शहर के दो केंद्रों पर दो पालियों में 3957 परीक्षार्थियों ने विभिन्न विषयों की परीक्षा दी। जबकि 445 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा के पहले दिन दोनों पालियों में सभी विषयों की एबिलिटी एनहांसमेंट कोर्स की परीक्षा ली गई। जेपीयू द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पहली पाली में ग्रुप ए के तहत जंतु विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, भौतिकी, रसायन विज्ञान, गणित, मनोविज्ञान, राजनीति विज्ञान, दर्शनशास्त्र, भोजपुरी, संस्कृत और कॉमर्स की परीक्षा हुई। दूसरी...