मुजफ्फरपुर, नवम्बर 10 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना से पूर्व जिला प्रशासन सुरक्षा और पारदर्शिता को लेकर पूरी तरह सतर्क है। बाजार समिति स्थित वज्रगृह एवं मतगणना केंद्र को भारत निर्वाचन आयोग के निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुरूप उच्चतम सुरक्षा मानकों से लैस किया गया है या नहीं, इसकी जांच रविवार को अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने की। निर्वाचन विभाग, बिहार के अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मित पांडे ने रविवार को वज्रगृह एवं मतगणना केंद्र का स्थलीय निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उनके साथ जिला निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन तथा वरीय पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के वज्रगृह में स्थापित सीसीटीवी कैमरा मॉनिटरिंग की व्यवस्था को परखा तथा न...