सीवान, जून 9 -- हसनपुरा, एक संवाददाता। एमएच नगर थाने के पकड़ी बाजार से चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। इस मामले में किरायेदार महुअल महाल के शेखपुरवा निवासी धनंजय मांझी नेआवेदन देकर बताया है कि मैचुलबुली डांस एवं ड्रामा पार्टी के नाम से पकड़ी बाजार में एक किराए के मकान में रहकर कार्य करते हैंद्व जहां 7 जून को साज बाज व पूरे पार्टी के साथ ग्यासपुर समीप एक गांव में विदाई में गया था जहां 8 जून को सुबह जब हम प्रोग्राम करके लौटे तो देखे कि बाहर का लाइट खोल लिया गया है। जब मैं दरवाजा खोलकर अंदर गया तो देखा कि अंदर का दरवाजा का कुंडी तोड़कर नगदी एक लाख 35 हजार रुपए, किन्नर का चांदी का पाजेब, तीन चांदी का बासलेट, गले का सोने का चेन, सोने का कान का झुमका, एक वीवो का मोबाइल, एक केवी का मोटर, तीन हजार वाट का एम्पीयर मशीन, एक दो हजार का और मशी...