गढ़वा, अक्टूबर 6 -- भवनाथपुर, प्रतिनिधि। प्रखंड अंतर्गत अरसली दक्षिणी गांव सीमा पर पिछले चार दशक पूर्व निर्मित कड़िया डैम से रविवार सुबह से बांध के निचले हिस्से से पानी का तेज रिसाव हो रहा है। उससे बांध के टूटने की आशंका बढ़ गई है। जैसे ही इस बात की जानकारी स्थानीय लोगों को मिली खबर आग की तरह फैल गई। डैम से हो रहे रिसाव को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए भवनाथपुर प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया। बीडीओ नंदजी राम, सीओ शंभु राम, मुखिया बेबी देवी, थाना प्रभारी रजनी रंजन, एएसआई दिनेश सिंह , परवेज आलम, नारायण प्रसाद सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंचकर भीड़ को नियंत्रित करते हुए लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की। उसी बीच एसडीपीओ सत्येंद्र नारायण सिंह ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। लगातार हो...