गढ़वा, अक्टूबर 8 -- भवनाथपुर, प्रतिनिधि। प्रखंड के कड़िया डैम का तटबंध के धंसने के कारण एक बड़ी घटना टल गई। बांध टूटू जाती तो दर्जनों गांव के लोग प्रभावित हो जाते। डैम के बचाव कार्य में लघु सिंचाई विभाग की टीम युद्ध स्तर से जुट गई। बांध मरम्मती का कार्य शुरू कर दिया गया है। मंगलवार को कड़ी धूप होने के बावजूद विभाग के लोग जेसीबी और ट्रैक्टर से बांध में मिटी भरने का कार्य चालू रखा ताकि तटबंध से पानी का हो रहे रिसाव को पूर्ण तरीके से रोक दिया जाए। उक्त कार्य में विभाग के कार्यपालक अभियंता पंकज कुमार, सहायक अभियंता पप्पु बावली, कनीय अभियंता अनिल कुमार, डेविड तिर्की मौजूद रहे। मौके पर कार्यपालक अभियंता ने बताया कि सरकारी निर्देश के तहत बांध को टूटने से बचाने के लिए तत्काल विभागीय मरम्मती कार्य प्रारंभ किया गया है। साथ ही डैम का पानी कम करने के ...