महाराजगंज, मई 29 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। डीएम संतोष कुमार शर्मा ने कड़ा एक्शन लिया। फरेंदा तहसील में में धारा 24 के आदेश का क्रियान्वयन न होने को लेकर उन्होंने बड़ा एक्शन लेते हुए एसडीएम मुकेश कुमार को हटा दिया और प्रभारी कानूनगो को सस्पेंड करने का आदेश जारी किया है। इस कार्रवाई से राजस्व विभाग समेत सभी विभागों में हड़कंप है। तहसील फरेंदा के ग्राम मथुरानगर में धारा 24 के वाद में जारी आदेश के अनुपालन में जानबूझकर शिथिलता बरतने और जनवरी माह से पत्थर नसब की कार्यवाही को लंबित रखने की शिकायत हुई थी। इस पर कड़ा एक्शन लेते हुए डीएम ने लेखपाल-प्रभारी कानूनगो उपेंद्रनाथ त्रिपाठी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। साथ ही उन्होंने एसडीएम फरेंदा मुकेश कुमार को हटाते हुए अपर उपजिलाधिकारी प्रतीक्षा त्रिपाठी को एसडीएम फरेंदा के पद पर तैनात क...