कौशाम्बी, जून 18 -- मंझनपुर, संवाददाता शक्तिपीठ कड़ाधाम में सोमवार से आषाढ़ मेला शुरू हुआ है। आषाढ़ मेले के तीसरे दिन बुधवार को सुबह से ही मां शीतला के दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ जुटी। गंगा स्नान के बाद मां की एक झलक पाने के लिए भक्त बेताब दिखे। मां के दरबार में हाजिरी लगाने के बाद भक्तों ने मां को चुनरी, धूप, दीप, नैवेद्य और फूल-माला चढ़ाकर घर-परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। इक्यावन शक्तिपीठों में से एक मां शीतलाधाम में हर वर्ष आषाढ़ महीने की सप्तमी-अष्टमी को विशेष मेला लगता है। सात दिवसीय इस मेले में पूर्वाचल के सभी जिलों के अलावा देश के विभिन्न प्रांतों से श्रद्धालु मां के दर्शन पूजन के लिए आते हैं। मेले के तीसरे दिन बुधवार को शक्तिपीठ धाम में सुबह से ही आस्था का जन सैलाब उमड़ पड़ा। कड़ा के कुबरी गंगा घाट पर आस्था की डुबकी लगान...