अल्मोड़ा, अप्रैल 23 -- रानीखेत। वन पंचायत कड़ाकोट के जंगल में मंगलवार को अचानक आग लग गई। देखते ही देखते जंगल आग की चपेट में आया गया। सूचना के बाद वन दरोगा सुनील कुमार के नेतृत्व में वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। ग्रामीणों के सहयोग से बमुश्किल काबू पाया जा सका। एक पखवाड़े पहले हुई बारिश से वन विभाग को राहत मिली थी। वनाग्नि की घटनाओं में लगभग पूरी तरह से रोक लग गई थी, लेकिन एक बार फिर पारा चढ़ने लगा है। इससे वनाग्नि की घटनाएं भी सामने आने लगी हैं। मंगलवार को कड़ाकोट वन पंचायत के जंगल में आग धधक उठी। इसकी जानकारी वन विभाग को दी गई। एसडीओ काकुल पुंडीर ने बताया कि सूचना मिलने के बाद आठ सदस्यीय वन विभाग की टीम को मौके पर भेजा गया। विभागीय टीम ने तत्परता दिखाते हुए आग को फैलने से रोक लिया। वनाग्नि में किसी भी प्रकार की जान-माल का नुकसान नहीं ह...