पौड़ी, मई 28 -- कोट ब्लाक के कड़ाकोट गांव में 25 परिवार लंबे समय से पेयजल किल्लत से परेशान हैं। ग्रामीणों ने एडीएम पौड़ी से मुलाकात कर सुचारु पेयजल आपूर्ति की गुहार लगाई है। बताया कि पेयजल आपूर्ति के लिए दो योजनाएं संचालित हो रही हैं, लेकिन इसके बाद भी ग्रामीणों को पेयजल किल्लत से दो चार होना पड़ रहा है और जल संस्थान लगातार बिल भेज रहा है। उन्होंने पेयजल आपूर्ति जल्द सुचारु नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। भाजपा युवा मोर्चा के ग्रामीण मंडल अध्यक्ष रोहित नैथानी के नेतृत्व में ग्रामीणों के एक प्रतिनिधि मंडल ने एडीएम पौड़ी से मुलाकात की। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि कड़ाकोट गांव में 25 परिवार रहते हैं, लेकिन बीते एक से डेढ़ साल से ग्रामीण पेयजल किल्लत से परेशान हैं। उन्होंने कहा कि 15 साल पहले गांव में पेयजल आपूर्ति गैठी-छेड़ा पेयजल पंपिं...