कन्नौज, जनवरी 3 -- कन्नौज,संवाददाता। ठंड बढ़ने के साथ ही पाला पड़ने से आलू समेत फूल वाली फसलों पर रोग का असर दिखाई देने लगा है। इसकी चपेट में आने से आलू, मटर, टमाटर, गोभी, बैंगन की फसलों में झुलसा रोग का प्रकोप बढ़ गया है। आलू की बढ़ती लागत के बीच फसल बचाने को किसानों की चिंता बढ़ने लगी हैं। रोग से बचाव के लिए किसानों ने खेतों में कीटनाशक दवाओं के छिड़काव के साथ हल्की सिंचाई शुरू कर दी है। कृषि रक्षा अधिकारी संत लाल गुप्ता के अनुसार मौजूदा मौसम में आलू की फसल पर सबसे अधिक प्रतिकूल असर पड़ा है। लगातार कोहरे और नमी के चलते आलू में झुलसा रोग का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। रोग की चपेट में आने से पत्तियों पर पीले व भूरे रंग के धब्बे बन रहे हैं, पत्तियां झुलसकर सूखने लगी हैं और पौधों की बढ़वार रुक गई है। यदि समय रहते नियंत्रण नहीं किया गया तो उत...