हाथरस, दिसम्बर 20 -- भारतीय मौसम विज्ञान विभाग एवं राहत आयुक्त कार्यालय की ओर से जारी चेतावनी एवं ''रैड अलर्ट'' के कारण जनपद में अगले दो दिन घना कोहरा एवं अत्यधिक ठण्ड व पाला जैसी स्थिति उत्पन हो सकती है। जनपद में सर्दी व कोहरे को देखते हुए जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण हाथरस द्वारा एक एडवाइजरी जारी की जा रही है। ठंड कोहरे से बचाव के लिए ''क्या करें'' गर्म एंव मोटे, पूर्ण शरीर को ढकने वाले कपडें अवष्य पहनें। जूता, मोजा, इनर एव टोपी, मोफलर का प्रयोग करें। बच्चों को अच्छी तरह ऊनी कपड़ों से ढक कर रखें एवं बुजुर्गो का विशेष ध्यान रखें। पीने व स्नान करने के लिए गुनगुनें पानी का उपयोग करें। स्वस्थ ताजा एवं गरम भोजन का उपयोग करें एवं गरम पेय पदार्थ जैसे सूप आदि का सेवन करें। ठंड से बचाव के लिये जनपद में विभिन्न स्थानों पर तहसील,नगरपालिका,नगर पंचायत...