मुरादाबाद, दिसम्बर 17 -- मुरादाबाद। कड़ाके की सर्दी ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। बुधवार तड़के करीब पांच बजे नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल महानगर में अलग-अलग स्थान पर बनाए गए 9 स्थाई और दो अस्थाई शेल्टर होम की व्यवस्थाओं को रखने के लिए सड़क पर उतर आए। उन्होंने एक के बाद एक कई रेन बसेरों का निरीक्षण किया। मौजूद लोगों से व्यवस्थाओं को लेकर जानकारी की। सभी के द्वारा व्यवस्थाएं ठीक-ठाक होने की बात कही गई। नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने बताया कि शेल्टर होम की व्यवस्थाओं को जांचने के लिए निगम अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई हैं। लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। निर्देश दिए गए कि हीटर किसी भी हालत में न लगाया जाए। मच्छरों से बचाव के लिए अगरबत्ती की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...