रुद्रप्रयाग, नवम्बर 24 -- जनपद के खांकरा गांव में चल रही रामलीला में रात को कड़ाके की सर्दी के बाद भी बड़ी संख्या में दर्शक रामलीला देखने पहुंच रहे हैं। रामलीला में पिता राजा दशरथ की आज्ञा का पालन करते हुए प्रभु राम चौदह वर्ष वनवास के लिए जंगल को प्रस्थान कर गए। इस दृश्य को देखकर दर्शक भावुक हो गए। खांकरा गांव में चल रही रामलीला में इससे पहले सीता विवाह का मंचन दिखाया गया। रामलीला में जनक दरबार और परशुराम संवाद आकर्षण का केंद्र रहा। जनक की भूमिका मे समाजसेवी बुद्धिबल्लभ ममगांई, सुनैना की भूमिका में उनकी धर्मपत्नी क्षेत्र पंचायत सदस्य मंजू ममगांई और सीता की भूमिका में उनका बेटा रुद्रांश ममगांई द्वारा बेटी की विदाई पर दर्शकों को भाव विभोर कर दिया। जबकि परशुराम संवाद में परशुराम की भूमिका में प्रवीण राणा द्वारा शमा बांधे रखा राम की भूमिका मे...