हजारीबाग, दिसम्बर 12 -- हज़ारीबाग़ प्रतिनिधि पीटीसी चौक के समीप पिछले 15-20 दिनों से एक वृद्ध व्यक्ति अपनी घायल टांग के कारण सड़क पर घसीटते हुए इधर-उधर घूमने को मजबूर है। पैर में गहरा घाव होने के बावजूद न तो वह चल पा रहा है, न ही उसे किसी प्रकार का चिकित्सा सहयोग मिल पाया है। कड़ाके की सर्दी में बिना छत के खुले आसमान के नीचे पड़े इस बुज़ुर्ग की हालत दिन-प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है। लेकिन अब तक कोई भी जिम्मेदार विभाग उसकी सुध लेने नहीं पहुंचा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि यह बुज़ुर्ग कई दिनों से इसी तरह परेशान हाल सड़क के किनारे पड़ा मिलता है। बात करने पर उन्होंने कहा कि मुझे पैसे की जरूरत नहीं है, बस इलाज करवा दीजिए। उनकी यह बात सुनकर लोगों का मन द्रवित हो उठा, लेकिन कोई व्यवस्था न होने के कारण वे स्वयं भी असहाय महसूस करते हैं। शहर में ऐसे...