मुरादाबाद, दिसम्बर 17 -- मुरादाबाद। कड़ाके की सर्दी ने जन जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। हर रोज पारा गिरता जा रहा है। दिन के समय सड़कों पर सन्नाटा छाया रहता है। जरूरतमंद लोग ही घरों से बाहर निकल रहे हैं। पशुओं को सर्दी से बचाने के लिए मैनाठेर स्थित नगर निगम की कान्हा गोशाला में विशेष इंतजाम किए गए हैं। गोशाला में अलाव की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा खुले स्थानों को तिरपाल से ढका भी गया है। नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी को गोशाला का निरीक्षण करने के भी निर्देश दिए हैं। पराली और भूसा बिछाया गया है। पीने के लिए गर्म पानी की व्यवस्था की गई है। जिससे पशु ठंड से सुरक्षित रह सकें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...