काशीपुर, जनवरी 21 -- 20 गांवों की 5838 एकड़ भूमि के भूमिधरी अधिकारों को लेकर तहसील परिसर में चल रहे भूमि बचाओ आंदोलन स्थल पर रविवार को मातृशक्ति ने हुंकार भरी।क्रमिक अनशन पर भारतीय किसान यूनियन एकता उग्राहां की महिला टीम से नीमा चंदोला जिलाध्यक्ष नैनीताल, सुखविंदर कौर, सरबजीत कौर, चरणजीत कौर और विद्या शर्मा रुद्रपुर को महिला नेत्री सुनीता टम्टा बाजवा और भाकियू एकता उग्राहां के प्रदेश अध्यक्ष बल्ली सिंह चीमा ने माल्यार्पण कर बैठाया। आंदोलन स्थल पर नीमा चंदोला, विद्या शर्मा, सुनीता टम्टा बाजवा आदि महिला वक्ताओं ने कहा कि बाजपुर के 20 गांवों के लोगों को सरकार ने यथाशीघ्र न्याय न दिया तो क्षेत्रभर की महिला शक्ति सड़कों पर उतरने को मजबूर होगी। सच और हक की लड़ाई में मातृशक्ति हर कदम पर कंधे से कंधा मिलाकर डटी रहेगी और किसानों मजदूरों व्यापारियों क...