आगरा, दिसम्बर 29 -- डीडू माहेश्वरी युवक मंडल रजिस्टर्ड का त्रिवार्षिक चुनाव में मतदान की प्रक्रिया सोमवार को शहर के गंगा देवी माहेश्वरी भवन में संपन्न हुआ। माहेश्वरी समाज के लोगों ने मतदान में बढ़-चढ़कर भाग लिया। सुबह आठ बजे से शुरू हुई मतदान की प्रक्रिया शाम पांच बजे तक चलती रहेगी। समाज के 2025 मतदाताओं में से 1131 मतदातओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। डीडू माहेश्वरी युवक मंडल रजिस्टर्ड के त्रिवार्षिक चुनाव में मतदान की प्रक्रिया को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के लिए मुख्य चुनाव अधिकारी विनय राज पन्नू और सह चुनाव एवं प्रशासनिक अधिकारी प्रदीप कुमार कावरा की देखरेख में मतदान की प्रक्रिया सुबह आठ बजे से प्रारंभ हुई। मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग करते हुए अपने पसंद के प्रत्याशी के पक्ष में मतदान किया। समाज के इस चुनाव में अध्यक्ष पद के ...