कानपुर, दिसम्बर 27 -- कड़ाके की सर्दी जान पर आफत बन रही है। कार्डियोलॉजी की रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को छह और लोगों की मौत हार्ट फेल और हार्ट अटैक के चलते हो गई। तीन दिन में 38 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं अस्पताल की ओपीडी में 819 मरीज अलग-अलग दिल संबंधी दिक्कतों का इलाज करने पहुंचे। इमरजेंसी में 120 मरीज का इलाज किया गया। इनमें से 62 रोगियों को भर्ती किया गया। कार्डियोलॉजी निदेशक डॉ आरके वर्मा के अनुसार मौजूदा समय में दिल के मरीजों को बेहद सावधानी की जरूरत है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...