सुल्तानपुर, दिसम्बर 1 -- सुलतानपुर,संवाददाता। कड़के की ठंड ने जब दस्तक दी तो नगर पालिका प्रशासन को रैन बसेरा स्थापित करने सुधि आई है। नगर के अंदर अभी रैन बसेरे को लेकर सभागार व बारात घर के मध्य स्थित विवाह मंडप में रैन बसेरा बनाने के लिए साफ-सफाई के साथ तैयारियां शुरू कर दी गईं हैं। जबकि वर्तमान में शाम ढलते ही भयंकर ठंड शुरू हो जाती है। भीषण ठंड से यात्रियों व जनमानस को बचाने के लिए शहर के अंदर पहले शेल्टर हाउस अहमट, जिला अस्पताल परिसर, बारात घर के विवाह मंडप और डीएम आवास के सामने अस्थाई रैन बसेरा बनाया जाता था। इसके अलावा आवश्यकतानुसार रैन बसेरा की संख्या पांच भी पहुंच जाती थी। लेकिन अब कड़ाके की ठण्ड के दस्तक देने के बाद से नगर पालिका प्रशासन की ओर से शहर के रैन बसेरा बनाने की कवायद शुरू की गई है। जिसमें अमहट स्थित शेल्टर हाउस में 50 ब...