रामगढ़, दिसम्बर 15 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि झारखंड में लगातार बढ़ रही सर्दी ने आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। रामगढ़ जैसे औद्योगिक शहर में ठंड का असर विशेष रूप से रात्रि गश्त करने वाले कर्मियों, दिहाड़ी मजदूरों, फुटपाथ पर रहने वाले और असहाय लोगों पर देखा जा रहा है। इसी मानवीय संकट को गंभीरता से लेते हुए आजसू पार्टी के रामगढ़ नगर परिषद अध्यक्ष राजेश कुमार महतो ने सोमवार को कार्यपालक पदाधिकारी से औपचारिक मुलाकात कर ठंड से राहत के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की। बैठक के दौरान राजेश महतो ने नगर परिषद क्षेत्र के प्रमुख चौक-चौराहों, बाजारों और सार्वजनिक स्थलों पर अविलंब अलाव की व्यवस्था करने और गरीब व जरूरतमंद परिवारों के बीच कम्बलों का वितरण सुनिश्चित करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि कड़ाके की ठंड में यह कदम न केवल राहत पहुंचाने वाल...