रुडकी, जनवरी 2 -- झबरेड़ा, संवाददाता। कस्बे में पड़ रही कड़ाके की ठंड का असर बाजार में देखने को मिल रहा है। ठंड के चलते बाजार में ग्राहकों का टोटा पड़ गया है। दुकानदारों का कहना है कि दोपहर 12 बजे तक भी कोई ग्राहक नजर नहीं आता। कई दुकानदार तो दुकान खोलकर बैठे रहते हैं और बिना किसी बिक्री के वापस घर लौटने को मजबूर हैं। ठंड से बचने के लिए दुकानदार बाजार के बीच सड़क पर लकड़ी जलाकर समय गुजारते दिखाई दे रहे हैं। झबरेड़ा बाजार वैसे तो एक ग्रामीण बाजार है, जहां सामान्य दिनों में काफी चहल-पहल रहती है। इस बाजार से उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के करीब दस गांव जुड़े हुए हैं। विवाह-शादियों और त्योहारों के समय यहां भारी भीड़ रहती है, लेकिन इन दिनों बाजार पूरी तरह सूना नजर आ रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...