रुडकी, जनवरी 3 -- कलियर, संवाददाता। कड़ाके की ठंड और मौसम नहीं खुलने के कारण साबिर पाक की दरगाह के आसपास के बाजारों में रौनक नजर नहीं आ रही है। जायरीनों की संख्या में भारी कमी आने से दुकानदारों के सामने रोज़गार का संकट खड़ा हो गया है। अधिकतर दुकानदार दुकानें खोलकर पूरे दिन ग्राहकों का इंतजार करते रहते हैं और बिना किसी बिक्री के घर लौटने को मजबूर हैं। पिछले कई दिनों से लगातार ठंड बढ़ने और मौसम खराब रहने के चलते देश के विभिन्न हिस्सों से साबिर पाक की जियारत को आने वाले जायरीनों की आमद कम हो गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...