रांची, दिसम्बर 10 -- इटकी, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों कड़ाके की ठंड और सर्द हवाओं के कारण लोग बड़ी संख्या में बीमार पड़ रहे हैं। विशेष रूप से सर्दी, खांसी, जुकाम, गले में दर्द और सांस संबंधी समस्याओं के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इटकी यक्ष्मा आरोग्यशाला, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और निजी अस्पतालों के ओपीडी में प्रतिदिन भीड़ उमड़ रही है। डॉक्टरों के अनुसार, अधिकतर मरीजों में वायरल संक्रमण, सर्दी-खांसी और गले की परेशानी देखी जा रही है। इनमें छोटे बच्चों और बुजुर्गों की संख्या सबसे ज्यादा है, जो ठंड के प्रति अधिक संवेदनशील होते हैं। मौसम में उतार-चढ़ाव के कारण टीबी, अस्थमा, डायबिटीज और हार्ट रोगियों की परेशानी और बढ़ गई है। इसके अलावा, निमोनिया, ब्लड प्रेशर बढ़ना, शरीर में जोड़ों का दर्द और सांस फूलने जैसी समस्याएं भी ते...