गंगापार, दिसम्बर 20 -- शनिवार को सुबह से कड़ाके की ठंड के साथ पूरा क्षेत्र कोहरे की सफेद चादर में लिपटा नजर आया, जिससे दृश्यता काफी कम हो गई और जनजीवन प्रभावित हुआ। हालांकि कोहरा जल्द छंटने से लोगों की दिनचर्या सामान्य हो गई। मौसम में आए बदलाव से देर रात से यमुनापार में कोहरे के कारण हाईवे और मुख्य मार्गों पर वाहनों की रफ्तार धीमी पड़ गई। दिन के उजाले में भी वाहन चालक हेडलाइट और इंडिकेटर जलाकर चलने को मजबूर दिखे।भीषण गलन के बीच सुबह स्कूल जाने वाले छोटे बच्चों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। बच्चे गर्म कपड़ों में लिपटे हुए ठिठुरते हुए स्कूल जाते दिखे। वहीं, मॉर्निंग वॉक करने वालों की संख्या में भी भारी गिरावट दर्ज की गई। जो इक्का-दुक्का लोग बाहर निकले, वे पूरी तरह गर्म कपड़ों से ढके हुए थे। हाईवे पर निकलने पर कोहरे के कारण दृश्यता काफ...