बिजनौर, दिसम्बर 20 -- हाड़ कंपा देने वाली ठंड और घने कोहरे के बावजूद नगर का साप्ताहिक बाजार शनिवार को पूरी तरह गुलजार नजर आया। सुबह से ही कोहरे की चादर छाई रही और ठंडी हवाओं ने लोगों को घरों में दुबकने पर मजबूर किया। फिर भी बावजूद सर्दी के मौसम में आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी के लिए बाजार में भीड़ उमड़ पड़ी। साप्ताहिक बाजार में गर्म कपड़ों की दुकानों पर खासा दबाव देखने को मिला। स्वेटर, जैकेट, शॉल, कंबल, मफलर और ऊनी टोपी जैसे सामानों की जमकर खरीदारी हुई। महिलाओं की बाजार में विशेष भीड़ रही, जिन्होंने परिवार के लिए सर्दी से बचाव के सामान खरीदे। इसके साथ ही सब्जी, फल, जूते-चप्पल और दैनिक उपयोग की वस्तुओं की दुकानों पर भी अच्छी-खासी भीड़ दिखाई दी। दूर-दराज के क्षेत्रों से दुकान लगाने आए दानिश, मुनव्वर, शहजाद खान, रामपाल, सतेन्द्र सहित अन्य दुका...