बोकारो, दिसम्बर 15 -- बोकारो। बोकारो स्टील प्लांट की ओर से रविवार को सेक्टर 4 गांधी चौक से बोकारो मॉल के बीच हैप्पी स्ट्रीट का शुभारंभ किया गया। कड़ाके की ठंड के बाद भी शहरवासियों ने शामिल होकर मौज-मस्ती की। हैप्पी स्ट्रीट के चौथे संस्करण का उदघाटन उपायुक्त अजय नाथ झा व राउरकेला स्टील प्लांट के डायरेक्टर इंचार्ज सह बीएसएल के लिंक डायरेक्टर आलोक वर्मा ने संयुक्त रूप से रंग बिरंगे गुब्बारे उड़ाकर किया। मौके पर बीएसएल के अधिशासी निदेशक संकार्य प्रिय रंजन समेत अन्य वरीय अधिकारी शामिल हुए। एक्टिव बोकारो, हेल्दी बोकारो के थीम पर आयोजित हैप्पी स्ट्रीट में हर उम्र के लोग मनोरंजन करते नजर आए। कड़ाके की ठंड का उनके उत्साह पर तनीक असर नहीं पड़ा। उपायुक्त ने कहा कि सड़कें केवल गाड़ियों के चलने के लिए नहीं होती, बल्कि वे भी खुशियां मनाने का हक रखती है...