फरीदाबाद, दिसम्बर 3 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। स्मार्ट सिटी में बने रैन बसेरों में ताले लटके होने की वजह से बेसहारा लोग खुले में सोने को मजबूर हैं। जिला प्रशासन ने रात में फुटपाथ, पुलों के नीचे सोने वालों के लिए अभी तक कोई विशेष इंतजाम नहीं किए हैं। लोग रात में रैन बसेरों में इस उम्मीद से पहुंच रहे हैं कि उन्हें ताला खुला मिलेगा, लेकिन उन्हें निराशा हाथ लग रही है। हिन्दुस्तान ने मंगलवार को रैन बसेरों की पड़ताल की। पेश है उसकी रिपोर्ट रैन बसेरे के बाहर सोने के मजबूर थे लोग ओल्ड फरीदाबाद चौक स्थित पुल के नीचे एक रैन बसेरा है। उस पर रैन बेसरा लिखा हुआ है। इसके चलते लोग वहां पर मंगलवार रात सोने के लिए लोग पहुंचे थे। रैन बसेरे के गेट पर ताला लटका देखे लोगों को काफी निराशा हुई। रैन बेसरे के आसपास कई लोग सो रहे थे। इस रैन बसेरे के आसपास लघु ...