फरीदाबाद, दिसम्बर 31 -- फरीदाबाद। कड़ाके की ठंड ने जहां आम लोगों की दिनचर्या प्रभावित कर दी है, वहीं शहर के बाजारों में कारोबार को नई रफ्तार दे दी है। तापमान में लगातार गिरावट के चलते मूंगफली, गजक और गर्म कपड़ों की मांग तेजी से बढ़ी है। सुबह से शाम तक इन दुकानों पर लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली। शहर में पिछले कुछ दिनों से घने कोहरे के साथ कड़के की ठंड पड़नी शुरू हो गई है। पारा लुढ़क पर 5 डिग्री पहुंच गया है। इसके साथ ही शहर में मूंगफली ओर गर्म कपड़ों का बाजार भी गर्म हो गया आहे। नीलम चौक, बीके चौक, एनआईटी एक, दो, तीन और पांच सहित शहर के प्रमुख इलाकों में जगह-जगह मूंगफली और गजक की दुकानों पर लोगों की भारी भीड़ देखी जा रही है। शाम ढलते ही ठंड का असर और तेज हो जाता है। ऐसे में लोग घर लौटते समय गर्मागर्म मूंगफली और तिल-गुड़ से बनी गजक खरीद...