अलीगढ़, जनवरी 7 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। शहर में बिजली व्यवस्था एक बार फिर सवालों के घेरे में है। मंगलवार को नगला मसानी में सुबह छह बजे से बिजली गुल हो गई, जो दोपहर में जाकर बहाल हो सकी। अन्य क्षेत्रों में भी संकट रहा। सुबह के समय ठंड और घरेलू जरूरतों के बीच बिजली कटौती ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दीं। कई घरों में पानी की मोटर नहीं चल सकी, तो कहीं बच्चों और बुजुर्गों को परेशानी झेलनी पड़ी। कनवरीगंज क्षेत्र में करीब तीन घंटे तक बिजली नहीं आई। स्थानीय लोगों का कहना है कि विभागीय अधिकारियों से शिकायत की तो जल्द आपूर्ति बहाल करने का आश्वासन मिला। एक व्यक्ति ने बताया कि विभाग का दावा था कि सुबह 10 बजे तक बिजली नहीं जाएगी, क्योंकि पानी की समस्या बनी हुई है। इसके बावजूद सप्लाई बंद कर दी गई। इस बात से लोगों में नाराजगी और अविश्वास दोनों बढ़े। ...